जियो दे रहा घर बैठे बंपर कमाई करने का बेहद ही शानदार मौका! केवल करना होगा ये काम

नई दिल्ली। बड़ी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो जहां एक तरफ अपने ग्राहकों के लिए आये दिन नए - नए प्लान्स लेकर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब कंपनी अपने यूजर्स को घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही है। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि Reliance Jio का एक Jio POS Lite नाम का ऐप है, जिसे Jio द्वारा 2020 में लॉन्च किया गया था। अगर आप iOS यूजर है तो यह खबर आपको नाखुश कर सकती है, क्योंकि इस ऐप को सिर्फ Android यूजर ही चला सकते है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है।

STEP 1: सबसे पहले आपको Play Store से Jio POS Lite ऐप इंस्टॉल करना होगा।
STEP 2: यह ऐप आपसे कुछ चीजों की परमिशन मांगेगा, उसे एक्सेप्ट करना होगा।
STEP 3: फिर Register Now पर क्लिक करें।
STEP 4: यहां आपको अपनी email id और JIO मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
STEP 5: इसके बाद Recharge Partner पर क्लिक करें।
STEP 6: सबसे नीचे Generate OTP पर क्लिक करें और इसके बाद आपके Jio नंबर पर एक OTP आएगा, उसका वेरीफिकेशन करवाएं।
STEP 7: अब आपसे आपका नाम और email id मांगी जाएगी।
STEP 8: यहां आपको अपनी लोकेशन भी बतानी होगी, फिर नियम और शर्तें समझ कर Continue पर क्लिक करें।
STEP 9: इसके बाद login पर जाएं। आपको अपने Jio नंबर की एक बार फिर से वेरीफिकेशन करवानी होगी।
STEP 10: ध्यान रखें आपके पास एक MPIN बनाने का ऑप्शन होगा और इसलिए आपको बार-बार login नहीं करना पड़ेगा।
STEP 11: अब आप अपने लिए एक पिन सेट करें।
STEP 12: रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे- recharge, my earnings, load और passbook.
STEP 13: किसी भी नंबर का रिचार्ज करवाने के बाद, My Earnings में आपके द्वारा कमाई गई धन राशि दिखाई देगी।
STEP 14: किसी भी नंबर का रिचार्ज करने से पहले आपके अकाउंट में 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस होना जरूरी है। इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
STEP15: इस ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर आपको 4.16% का कमीशन प्राप्त होगा।

अन्य समाचार