7,000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा वाले स्मार्टफोन पर मिल रही 4 हजार रुपये की छूट, खरीदारी का सुनहरा मौका

Samsung Galaxy F62 Price Cut in India: दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung अपने ग्राहकों को करने के लिए एक के बाद एक नए - नए ऑफर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप 20, 000 रुपये के अंदर 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है। क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। सबसे अच्छी बात ये है कि फोन को 1944 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है। तो आईये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में सबकुछ।

Samsung Galaxy F62 कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट। अब 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की कटौती की गई है। कौटती के बाद इसे 19,999 रुपये की कीमत के साथ सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन
Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले शामिल किया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर इन-हाउस Exynos 9825 को शामिल किया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कैमरे के लिए, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा,2MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 के साथ लॉन्च किया गया है।

अन्य समाचार