बीबी ने प्रेमी के संग मिलकर कर की पति की हत्या, चार दिन बाद शव को कब्र से निकाला

महलगांव थाना के चिल्हनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार, कासिम टोला, चैनपुर गांव की है घटना

संसू, जोकीहाट, (अररिया): महलगांव थाना के चिल्हनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार, कासिम टोला, चैनपुर गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल गला दबाकर पति नौशाद आलम ( 28) की 31 जुलाई की रात हत्या कर दी। उसी रात आनन फानन में कुछ स्थानीय रसूखदार पंचों के साथ मिलकर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया लेकिन मृतक नौशाद आलम की मां बीबी साबरा, पति स्वर्गीय बसीर ने बेटे की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई और महलगांव थाना में आवेदन देकर बहु सहित सात लोगों को नामजद बनाते हुए महलगांव थाना में इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी हृदयकांत के निर्देश पर महलगांव थानाध्यक्ष गुलाम शाहनवाज आलम, दंडाधिकारी के रूप में मौजूद जोकीहाट बीडीओ सिकंदर व अन्य पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्रिस्तान से गुरुवार की संध्या निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नौशाद की हत्या मामले में जिन लोगों को नामजद बनाया गया है उनमें ओबैदुल्लाह उर्फ मुन्ना, मृतक की पत्नी शमा परवीन, हासिम, संजीदा, वसीक, रहीम, साकिब शामिल हैं। दर्ज केस के अनुसार हत्या वाली रात मृतक की मां साबरा अपने मायके मजगामा गांव में थी। उन्हें किसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि नौशाद की अचानक मौत हो गई है। बेटे की मौत की खबर सुनकर भागते हुए घटनास्थल पर चैनपुर पहुंची। बेटे को मृत अवस्था में देखकर मां होश हवास खो बैठी। मां ने बेटे का दफन मजगामा में कराने की बात कहने लगी। इस बात पर हत्यारोपितों और पंचों ने मिलकर शव को मजगामा ले जाने से मना कर दिया। जब मृतक का शरीर नहाने के लिए खोला गया तो उनके गले और गर्दन में जख्म के निशान और गंजी में खून के छीटें भी थे। इस पर मां ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है। मृतक के मामा और कुछ खास लोगों ने मिलकर जब उनकी बहु से पूछताछ की तो सारी बातें सामने रख दी। लोग आरोपित पत्नी की बात सुनकर हैरान रह गए। बहु ने ओबैदुल्लाह उर्फ मुन्ना के साथ करीब एक डेढ़ वर्षों से अवैध संबंध होने की बात कही। मुन्ना ने मृतक की पत्नी से कहा कि इसकी हत्या कर लो बाद में हमलोग शादी कर लेंगे। मां का कहना है कि उनके मना करने पर भी जबरन उस रात पंचों ने पंचायत कर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। मां का रो रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

अन्य समाचार