कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को तैयारी तेज, सभी स्तरों पर चल रहा काम

दरभंगा। कोरोना की दूसरे लहर की भयावह स्थिति थी। कोरोना काल के पहले लहर से सीख नहीं लेने से कई परेशानियों से चिकित्सक और मरीजों को जूझना पड़ा था। संभावित तीसरे लहर से बचाव को लेकर इस बार स्वास्थ्य महकमा काफी सजग है। इसके लिए दरभंगा मेडिकल कालेज सह अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। डीएमसीएच में करीब 40 वेंटीलेटर तैयार है। गहन चिकित्सा कक्ष को 25 बेडों से सुसज्जित कर दिया गया है। दवा का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है। संक्रमित मरीजों के लिए अतिरिक्त दवा का भंडारण कर दिया गया है। एक ऑक्सीजन गैस प्लांट कोरोना वार्ड के लिए चालू है। तीन अतिरिक्त प्लांट चालू करने की कवायद तेज है। इन सबके बीच मेडिसिन वार्ड में संदिग्ध संक्रमित मरीजों का वार्ड तैयार है। हालांकि, ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए नेत्र रोग कान, नाक व गला वार्ड को अपडेट नहीं किया जा सका है। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवा और उपचार सामग्री की व्यवस्था कर दी गई है। अनुमंडल अस्पताल में वेंटीलेटर, कार्डिएक समेत अन्य उपचार सामग्री की आपूर्ति हो चुकी है। लेकिन एंबुलेंस की तैयारी नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र एक एंबुलेंस के भरोसे हैं। 15 अगस्त के पहले हो जाएगी संपूर्ण तैयारी : प्राचार्य दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल के प्राचार्य डा. केएन मिश्रा ने बताया कि तीसरी लहर के लिए तैयारी चल रही है। तमाम तैयारी 15 अगस्त से पहले कर ली जाएगी। गैस प्लांट भी तय समय से पहले चालू हो जाएगा। गाइडलाइन के अनुरूप पीएचसी में तैयारी : सीएस


तैयारियों की बाबत सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार उपचार व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
-

अन्य समाचार