उपरवाला ऐसी कातिल बहु किसी दुश्मन को भी न दे

एक बेटा बचा था उसे भी सबने मिलकर मार दिया

ज्योतिष झा, जोकीहाट, (अररिया): महलगांव थाना के चैनपुर गांव में नौशाद आलम की दरिदों ने गला दबाकर हत्या कर दी। कहते हैं कि आफत जब आती है तो चारो ओर से आती है। चार महीना पूर्व उनका बड़ा भाई बेचन हरियाणा के पानीपत में सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया था। बूढ़ी मां साबरा का रो रोकर बुरा हाल है। भरी भीड़ में वह बेटे को तलाशती है। साबरा ने बताया कि छह महीने पहले पति का साया सदा के लिए उठ गया। फिर बड़े बेटे बेचन की मौत हो गई। किसी तरह दिल को तसल्ली देकर रही कि कम से कम नौशाद तो है घर का चिराग। अब बुढ़ापा नौशाद के भरोसे काट लूंगी। लेकिन इसे भी बहु और उनके चहेते ने मिलकर मार डाला। ऐसी बहु ऊपरवाला किसी को न दे। अब नौशाद की दोनों छोटी छोटी बेटियों का कैसे परवरिश होगा। मेरी बची उम्र किसके भरोसे गुजरेगी। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2017 में ही भूना मजगामा पंचायत के दुर्गापुर गांव में नौशाद की शादी शमा परवीन से हुई थी। नौशाद पानीपत में रहकर मेहनत मजदूरी करता था ताकि बच्चों का लालन-पालन ठीक ढंग से हो सके। लेकिन उनकी बीबी पर ही गांव के ओबैदुल्लाह की गलत नजर पड़ गई। उसने अवैध संबंध हो गया। फिर शमा परवीन को पाने के लिए उनके पति को ही रास्ते से हटाने में मुन्ना ने भलाई समझी। 31 जुलाई की रात नौशाद का घर सूना पाकर पहले नौशाद के चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। फिर गला दबाकर ऐबोदुल्लाह आदि ने मिलकर नौशाद की हत्या कर दी। इस बीच दो पंचायत चिल्हनिया और चैनपुर मसुरिया के खास जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मामले को रफा दफा कर दिया। पंचायत में रखी गई शर्तें आरोपी पक्ष ने नहीं मानी जिससे मामला पुलिस तक पहुंच गई। लोगों का कहना है कि आखिर कानून को हाथ में लेने का अधिकार ऐसे लोगों को किसने दिया। पुलिस अनुसंधान सही तरीके से हो तो कई रसूखदार भी फंस सकते हैं। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

अन्य समाचार