ट्रक से लगी ठोकर, वृद्ध की मौत, सड़क जाम

दरभंगा। बहादुरपुर थानाक्षेत्र के एकमी बाइपास चौक पर शुक्रवार को ट्रक की ठोकर लगने से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। खदेड़ कर ट्रक सहित चालक को दबोच लिया। इसके बाद चालक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में शव को उठाकर लोगों ने बीच सड़क पर रख दिया। इस बीच भीड़ ने दरभंगा-समस्तीपुर व एकमी-शोभन मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने एकमी पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि पुलिस वालों की गलती से घटना घटी है। ट्रक को पुलिस वाले रोकना चाह रहे थे। लेकिन, चालक पुलिस को देख ट्रक की रफ्तार को अचानक बढ़ा दिया। जिससे चालक नियंत्रण खो दिया और ओझौल निवासी व साइकिल सवार गणेशी साह (60) को रौंद दिया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गणेशी अपने घर से कोविड-19 के टीका लेने के लिए बहादुरपुर पीएचसी जा रहा था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रानी कुमारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, कोई बात मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि, मौके पर पहुंचे बहादुरपुर सीओ ने आश्रित को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके बाद जाकर लोगों ने जाम को हटा दिया। इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया। साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। -------

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को तैयारी तेज, सभी स्तरों पर चल रहा काम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार