दस केंद्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा होगी 11 को

दरभंगा। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल के तहत संचालित करने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के डेढ़ दर्जन प्रखंडों के लिए दरभंगा शहर में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मानकों को अपनाने के कारण ही परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। अब हमें केवल यह देखना है कि परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो जाए। जिला स्कूल सभागार में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने उक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि छठी क्लास में नामांकन चाहने वाले बहुत छोटे बच्चे होते हैं । ऐसे बच्चों के साथ अभिभावकों की टोली आती है । इसके मद्देनजर हम लोगों को यह भी देखना है कि किसी केंद्र के आगे मुख्य सड़क पर यातायात बाधित ना हो । हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ही परीक्षा के दो केंद्रों के बीच पर्याप्त दूरी का भी ध्यान रखा गया है। गौड़ाबौराम , मनीगाछी और तारडीह प्रखंड के बच्चों के लिए राज हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हनुमाननगर और किरतपुर प्रखंड के बच्चे एल.आर ग‌र्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा देंगे । अलीनगर प्रखंड के बच्चों के लिए स़फी मुस्लिम हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया है। घनश्यामपुर और हायाघाट प्रखंड के बच्चे एम एल एकेडमी तथा दरभंगा सदर , कुशेश्वरस्थान पूरी और सिंहवाड़ा प्रखंड के बच्चे जिला स्कूल में परीक्षा देंगे । माउंट समर कनवेंट स्कूल में बहादुरपुर , राजेन्द्र प्रसाद कन्या उच्च विद्यालय लालबा़ग में बेनीपुर और बिरौल के बच्चे परीक्षा देंगे । रोज पब्लिक स्कूल को दरभंगा शहर के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है । एमए आर एम हाई स्कूल लालबा़ग में जाले , केवटी और कुशेश्वरस्थान तथा मारवाड़ी हाई स्कूल में बहेड़ी प्रखंड के बच्चे परीक्षा देंगे । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए परीक्षा ली जाएगी । डीईओ ने निर्देश दिया कि वीक्षकों तथा परीक्षा में संलग्न कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को अपने किसी पाल्य के परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा। उन्होंने मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार देव कन्हैया को परीक्षा का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया ।

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को तैयारी तेज, सभी स्तरों पर चल रहा काम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार