BRABU, Muzaffarpur: अनुकंपा पर बहाली को 10 दिनों में जमा करने होंगे कागजात

मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अनुकंपा पर बहाली की प्रक्रिया करीब तीन वर्ष बाद शुरू हुई है। शुक्रवार को विवि के अतिथि गृह में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें चार्ट को ठीक से सूचीबद्ध नहीं कराए जाने से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। प्रतिकुलपति ने पाया कि जिन कर्मचारियों की सेवाकाल में मृत्यु हुई है। उनके स्थान पर आश्रितों में से एक दावेदार को नौकरी दी जानी है। इसके लिए संबंधित आश्रितों के अन्य सदस्यों की ओर से एनओसी देना अनिवार्य है। साथ ही अन्य प्रमाणपत्र और शपथपत्र देने होंगे। कई के कागजात में कमी पाई गई है। सभी दावेदारों से 10 दिनों के भीतर इन कागजात को विवि में जमा कराने को कहा गया है।

बताया गया कि जिन दावेदारों के आवेदन में गड़बड़ी नहीं है। अगली बैठक में इसपर निर्णय लेकर उन्हें शीघ्र योगदान करा दिया जाएगा। बहाली में आवेदनों की जांच व शार्टलिस्टिंग के लिए एक कमेटी गठित की गई है। इसमें बूटा और बूस्टा के सेक्रेटरी, कुलानुशासक प्रो.अजीत कुमार, एलएनटी और लोहिया कालेज के प्राचार्य को रखा गया है। प्रति कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार इसके चेयर पर्सन होंगे। अगली बैठक 15 दिनों के भीतर होगी। साथ ही इस महीने के अंत तक योगदान कराया जा सकता है। बैठक में विवि के अधिकारियों के अलावा शिक्षा विभाग से भी अधिकारी पहुंचे थे।

अन्य समाचार