Bihar Panchayat Chunav: सासाराम में 3180 बूथों पर डाले जाएंगे वोट, देखें प्रखंडवार चुनाव की तिथि

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता । त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है। सासाराम जिले में पहले चरण में 20 सितंबर को दावथ व संझौली में वोटिंग होगी। अंतिम दसवें चरण में राजपुर और करगहर में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में दस चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित करते हुए पंचायती राज विभाग के अधिकारी को सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आयोग द्वारा तिथि तय करते ही त्रिस्तरीय पंचायत के तहत मुखिया, सरपंच, जिला परिषद, बीडीसी, वार्ड सदस्य व पंच पद के चुनाव लडऩे वाले भावी उम्मीदवारों में धमाचौकड़ी तेज हो गई है। दस चरण में जिले के 229 पंचायतों में 3180 केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा।

प्रभारी डीएम सुरेंद्र प्रसाद, जिला उपनिर्वाची पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार समेत अन्य अधिकारी शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। प्रभारी डीएम की माने तो पंचायत चुनाव की तैयारी को मूर्त रूप देने में प्रशासन जुट गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार ईवीएम व दो मतपेटी होने के कारण दो मतदान केंद्र पर एक पीसीसीपी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पंचायत स्तर पर मतदान के दिन खराब ईवीएम को बदलने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। चुनाव कार्य में 20 हजार से भी अधिक चुनाव कर्मियों को लगाए जाने की संभावना है।पंचायत चुनाव के लिए हैदराबाद से मंगाई गई 10955 ईवीएम का फस्र्ट लेवल जांच (एफएलसी ) जल्द पूरी हो जाएगी। चुनाव के लिए 5414 बैलेट यूनिट तथा 5541 कंट्रोल यूनिट ईवीएम आवश्यकता होगी।
चरण प्रखंड मतदान तिथि
पहला दावथ व संझौली 20 सितंबर
दूसरा रोहतास व नौहट्टा 24 सितंबर
तीसरा काराकाट चार अक्टूबर
चौथा सासाराम व तिलौथू आठ अक्टूबर
पांचवां बिक्रमगंज व अकोढ़ीगोला 18 अक्टूबर
छठवां नोखा व नासरीगंज 22 अक्टूबर
सातवां शिवसागर व चेनारी 31 अक्टूबर
आठवां कोचस व डेहरी सात नवंबर
नौवां - दिनारा व सूर्यपुरा 15 नवंबर
दसवां - करगहर व राजपुर 25 नवंबर
प्रखंडवार बूथों की संख्या
प्रखंड संख्या
दावथ 132
संझौली 64
रोहतास 96
नौहट्टा 123
काराकाट 270
सासाराम 135
तिलौथू 148
बिक्रमगंज 167
अकोढ़ीगोला 167
नोखा 184
नासरीगंज 165
शिवसागर 211
चेनारी 148
कोचस 177
डेहरी 197
दिनारा 305
सूर्यपुरा 82
करगहर 286
राजपुर 103

अन्य समाचार