कोरम के अभाव में बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक स्थगित

दरभंगा। बेनीपुर के कर्पूरी सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक कोरम पूरा नहीं होने को लेकर स्थगित कर दी गई। बैठक की कार्यवाही शुरु होते ही प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि कुल 16 पंचायतों के 39 सदस्यों में से आज की बैठक में चार मुखिया एंव 6 पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के चार सदस्यों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 14 सदस्य ही बैठक में शामिल हो सके। कोरम पूरा करने के लिए कम से कम बैठक में 20 से 22 सदस्यों का होना जरुरी है। इसलिए बैठक को स्थगित करना पड़ा। इसपर कुछ सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष को यह देखना होगा कि बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों को प्रखंड कार्यालय से पत्र गया कि नहीं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा, अलीनगर के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, बेनीपुर नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को तैयारी तेज, सभी स्तरों पर चल रहा काम यह भी पढ़ें
बैठक की आस में निराश लौटे बाढ़ पीड़ित
इधर, बैठक कक्ष के बाहर बरामदे पर बैठे जरिसो पंचायत के बाढ़ पीडित सोमन पासवान, रघु राम, युगेश्वर राम, कैलाश पासवान, बलनी पंचायत की अरहुलिया देवी, रुकमणी देवी, सूरज पासवान सहित कई ने बताया कि उनलोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण विगत एक माह पहले ही सबकुछ बर्बाद हो गया। वे विगत एक माह से राहत की राशि के लिए अंचल व अनुम़ंडल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। आज की अनुश्रण समिति की बैठक में बाढ़ पीडितों की सूची का अनुमोदन होने की उम्मीद थी। लेकिन बैठक स्थगित हो गई।
--

अन्य समाचार