मधुबनी में पंचायत सचिव का घूस लेते वीडियो वायरल, बीडीओ ने मांगा जवाब

मधुबनी (लदनियां), जासं । जिला के लदनियां प्रखंड में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि यह वीडियो प्रखंड के गिधवास पंचायत के पंचायत सचिव अरुण कुमार झा का है। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें वे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर पंचायत सचिव घूस लेते दिखाए जा रहे हैं। हालांकि , दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है , लेकिन बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है । बीडीओ ने पंचायत सचिव से वायरल वीडियो के संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है । बीडीओ ने जारी पत्र में कहा है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को अनुशंसा की जाएगी । सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई तय मानी जा रही है । अभी जांच की प्रक्रि‍या जारी है।

छह महीने में सरकारी सेवकों के तीन वीडियो वायरल
बता दें कि बीते छह महीने में सरकारी सेवकों के घूस लेते तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। इनमें से दो वीडियो थाना के पुलिस कर्मी से संबंधित था जिसपर कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया गया । इधर, वीडियो वायरल होने से सरकारी कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है । बताया जाता है कि घूस देने के लिए मजबूर हुए लोगों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है। वहीं, 18 जुलाई को भाजपा के झंझारपुर जिलाध्यक्ष सिताराम साहु का शराब पीते वीडियो भी वायरल हुआ । इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है । जांच अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई लगभग तय है ।

अन्य समाचार