पश्‍च‍िम चंपारण में केरोसिन से नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण, जासं। लंबे समय से केरोसिन को नकली डीजल में बदलकर किसानों को बेचने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है। नगर के छोटा रमना मीना बाजार से पुलिस ने ड्रम में भरकर रखे गए 2500 लीटर केरोसिन व केमिकल से बना डीजल, एक पिकअप वैन व 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर जब्त की है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस धंधे में शामिल छोटा रमना वार्ड नंबर 25 निवासी प्रमोद कुमार, बानुछापर ओपी क्षेत्र के शिवटोला औरैया निवासी अजय कुमार, मुकेश साह व सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि मीना बाजार में प्रमोद कुमार केरोसिन में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाता है। धोखा देकर लोगों से नकली डीजल बेचता है। सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। टीम छापेमारी करने पहुंची तो गिरोह के सभी सदस्य केरोसिन से डीजल बनाने में लगे हुए थे। एक पिकअप वैन पर नकली डीजल लोड किया जा रहा था। मौके से केरोसिन व डीजल बनाने वाला पाउडर भी बरामद किया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पडित, पंकज कुमार सिंह, मुकेश पासवान व पुलिस जवान शामिल रहे।

कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ा
जगदीशपुर। जगदीशपुर पुलिस ने चोरी की गई कार को दो घंटों के अंदर बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से मजदूर को छोड़ने के लिए एक कार सुगौली आया था। मजदूर को छोड़ वापस लौट रहे कार को बन्हौरा के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार चालक महेश दास मानिकपुरी को मारपीट कर गाड़ी लेकर फरार हो गये। साथ में ड्राइवर के जेब से 2500 रुपये व मोबाइल भी छीन लिए। चालक ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार प्रभु दास को दी। चौकीदार प्रभु दास ने नौतन व जगदीशपुर थाना को घटना की जानकारी दी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव वालों के निशानदेही पर नाकेबंदी कर कार को अहवर के पासवान चौक से बरामद कर लिया गया है। पुलिस की नाकेबंदी देख बदमाश सड़क किनारे कार छोड़ फरार हो गये थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

अन्य समाचार