चार प्रखंडों में चार शिक्षक अभ्यर्थी का हुआ चयन

लखीसराय। शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की चल रही काउंसिलिग प्रक्रिया के तहत शनिवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार और प्लस टू उच्च विद्यालय पुरानी बाजार में काउंसिलिग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के हलसी, चानन, बड़हिया और सूर्यगढ़ा प्रखंड नियोजन इकाई के कक्षा छह से आठ सामाजिक विज्ञान में रिक्त कुल सात पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिग कराई गई। जिसमें चारों प्रखंड में चार शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा सहमति पत्र भरे जाने के बाद उसे चयनित किया गया। सूर्यगढ़ा प्रखंड में कक्षा 6 से 8 के लिए दो पद रिक्त रह गए। इसके लिए कोई अभ्यर्थी नहीं आए। काउंसिलिग में सूर्यगढ़ा प्रखंड प्रमुख चंदन देवी के अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सूर्यगढ़ा में तीन में से मात्र एक अभ्यर्थी हुए शामिल

सूर्यगढ़ा प्रखंड में सामाजिक विज्ञान में कक्षा छह से आठ के लिए कुल तीन रिक्त पद के लिए अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट बनाई गई थी। जिसमें एक मात्र पद पर शिक्षक अभ्यर्थी शशिदेव पासवान को सर्वाधिक 55.78 फीसद अंक के आधार पर चयन किया गया। बाकी दो सीट खाली रह गया। बड़हिया, चानन व हलसी में एक-एक अभ्यर्थी चयनित
जिले के बड़हिया, चानन और हलसी प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा सामाजिक विज्ञान के एक-एक रिक्त पद पर काउंसिलिग हुई। बड़हिया में महिला शिक्षक अभ्यर्थी नीतू कुमारी को सर्वाधिक 64.85 फीसद अंक, चानन में अभ्यर्थी सोनू कुमार को सर्वाधिक 56.67 फीसद अंक तथा हलसी में वीणा कुमारी को सर्वाधिक 62.65 फीसद अंक के आधार पर चयन किया गया।

अन्य समाचार