बालू तस्करों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

लखीसराय। बिहार में बालू चोरी के खेल में शामिल दर्जनों अफसरों पर गाज गिरने के बाद सरकार बालू तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लखीसराय जिले में भी किऊल नदी से लाल बालू की चोरी कर भारी पैमाने पर तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इस मामले में खनिज विकास पदाधिकारी निधि कुमारी ने जिले के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बालू तस्करों की कुंडली तैयार कर कार्रवाई का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा है। चिन्हित बालू तस्करों के विरुद्ध चानन थाना में मामला भी दर्ज हो चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के भलुई, गोपालपुर और कुंदर बालू घाट का भौतिक सत्यापन किया है। खनिज विकास पदाधिकारी ने डीएम को भेजे रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान में किऊल नदी में पानी भरा रहने के कारण इन तीनों बालू घाटों से अवैध खनन बंद है। खनिज विभाग ने चानन इलाके से बालू की तस्करी करने वालों में से तस्कर सुनील यादव (प्रथम), मिथलेश कुमार, सुनील यादव (द्वितीय), नरेश यादव, सुधीर यादव, अशर्फी यादव (सभी भलूई ) के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा डीएम से की है। इन सभी बालू तस्करों के विरुद्ध चानन थाना में केस दर्ज है। इसके अलावा चानन प्रखंड के गंगटिया, बसंतपुर के मुकेश यादव उर्फ डैन को भी चिन्हित किया गया है। जिसके बारे में बताया गया है कि वह अभी जेल में है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बालू तस्करों की पूरी रिपोर्ट डीएम और एसपी के माध्यम से राज्य मुख्यालय को भेजी गई है।


अन्य समाचार