सरकारी व निजी स्कूलों में नवमी व 10वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों में खुशी

किशनगंज। सरकारी व निजी विद्यालयों में 9 वीं से लेकर 10 वीं कक्षा की पढ़ाई आज से शुरू हो गई। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी। साथ ही उनके मन मस्तिष्क में कोरोना का डर भी स्पष्ट रूप से दिखा। हालांकि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम रही। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों का थर्मल स्कैनिग किया गया। इसके बाद ही वर्गकक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई। वर्गकक्ष में दो विद्यार्थियों के बीच की दूरी छह फीट रखे गए थे। स्कूल का संचालन कोविड गाइडलाइन के अनुरुप किया गया। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा महताब रहमानी ने डेमार्केट स्थित इंटर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण करने के बाद बताया कि वर्तमान समय में जिले में 142 सरकारी हाई स्कूल सहित निजी क्षेत्र में संचालित मान्यता प्राप्त हाई स्कूलों में 9 वीं और 10 वीं की पढ़ाई शुरु हो गई। विद्यालय में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग समय निर्धारित किए गए हैं। जिससे कि प्रवेश द्वार विद्यार्थियों का जमावड़ा नहीं लग सके। औचक निरीक्षण में पाया गया कि कुल 26 शिक्षक में 22 शिक्षक उपस्थित थे। जबकि चार शिक्षक सीएल पर थे। आठ अतिथि शिक्षक में से सात उपस्थित रहे। इस स्कूल के 9 वीं कक्षा में 314, 10 वीं में 319 और 12 वीं में 586 विद्यार्थी नामांकित हैं। लेकिन स्कूल में केवल 54 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए। प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि सीएल पंजी का नियमित रुप से संधारण करते रहे और उन्नयन स्मार्ट क्लास भी नियमित रुप से संचालित करवाएं।

----
सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 9 वीं से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई शनिवार से शुरू हो गई। शिक्षक और विद्यार्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन प्रतिदिन करेंगे। वर्गकक्ष में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही। वर्गकक्ष का संचालन नियमित रुप से किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों का वर्गवार पाठ्रयक्रम समयानुसार पूरा किया जा सके। उन्न्यन समार्ट क्लास भी नियमित रुप से शुरु किया जाएगा। जिससे कि स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिक हो।
सुभाष कुमार गुप्ता, डीईओ।

अन्य समाचार