EPF खाते में घर बैठे एड कर सकते हैं नॉमिनी की डिटेल, यह है पूरा प्रोसेस

नॉमिनेशन कराने से खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है, जिसे खाताधारक अपने बाद पैसा पहुंचाना चाहता था.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने निवेशकों को वेबसाइट के जरिए अकाउंट नॉमिनेशन की जानकारी को ऑनलाइल जमा कराने की सुविधा देती है. नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है. नॉमिनेशन होने से खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है, जिसे खाताधारक अपने बाद पैसा पहुंचाना चाहता था.
EPFO ने अपने ट्विटर अकाउंट पर e-nomination सुविधा के बारे में जानकारी दी है. EPFO ने अपने ट्वीट में लिखा है, "प्रॉविडेंट फंड (PF), पेंशन (EPS) और इंश्योरंस (EDLI) सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए आज ही अपना e-nomination फाइल करें".
File your e-nomination today to get Provident Fund (PF), Pension (EPS) and Insurance (EDLI) benefit online.#SocialSecurity #EPF #EDLI #Pension #ईपीएफओ #ईपीएफ @byadavbjp @Rameswar_Teli @PMOIndia @PIB_India @PIBHindi @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @mygovindia @PTI_News pic.twitter.com/d2veK15fye

EPFO ने ट्वीट में लिखा है, "अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता का ध्यान रखने के लिए और ऑनलाइन PF, पेंशन और इंश्योरेंस के माध्यम से उनको सशक्त बनाने के लिए मैंने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. आप भी आसानी से इसे कर सकते हैं."
ऐसे करें e-nomination फाइल
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत लाभ के साथ हुआ बंद
उद्योग जगत ने RBI के कदम को सराहा, कहा- नीतिगत दर को बरकरार रखने से बढ़ेगा कंपनियों का भरोसा

अन्य समाचार