पंचायत आज तक 2021: 2012 और 2014 में भी दिखी थीं गंगा किनारे लाशें, ये स्थानीय परंपरा- योगी आदित्यनाथ

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021 CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, सपा समेत सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. प्रमुख दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं. ऐसे में आगामी चुनाव से पहले शुक्रवार को लखनऊ में 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्य चर्चाओं के साथ साथ कोरोना के दौरान होने वाली मौतों और गंगा में मिलने वाले शव पर भी बातचीत की. सीएम ने कहा कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से होने वाली हर मौत दुखद है. वैसे भी किसी की मौत दुखद है.सीएम ने कहा कि किसी भी बड़ी नदी या नदी के तटवर्ती इलाकों में गंगा में शव के प्रवाह के माध्यम अंतिम संस्कार की परंपरा है. हिंदू परंपरा में तीन तरह से अंतिम संस्कार होता है जो जिसमें अग्नि संस्कार, भू-समाधि और जल प्रवाह हैं. उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्ती इलाकों से जो दृश्य आए हैं वैसे दृश्य पहली बार नहीं आए. ऐसे दृश्य 2012 और 2014 में भी आए हैं. धर्मांतरण कानून और लव जिहाद

वहीं कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण कानून और लव जिहाद से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून के नतीजे सामने आ रहे हैं. हमारी एजेंसियों ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके तार 25 राज्यों में फैले थे. उन्होंने अपना शिकार मूक-बधिर बच्चों को बनाया. किसानों का कर्ज माफ किया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा कि हम जब सरकार में आए, हमने किसानों का कर्ज माफ किया था. हमने 86 लाख किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उनसे सवाल किया गया कि अब चुनाव होने जा रहा है तो लगातार शिलान्यास हो रहे हैं तो चुनाव 4.5 साल के कामकाज पर निर्भर करेंगे या इन 6 महीनों के काम पर, इस पर योगी ने कहा कि हम तो लगातार ये काम कर रहे हैं.

अन्य समाचार