बसैठ के दो वार्डों में दो माह से जलजमाव, महामारी की आशंका से सहमे लोग

मधुबनी । बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में बारिश के पानी से वार्ड 11 व 12 में भारी तबाही मची हुई है। दो महीने से बारिश के पानी का जलजमाव होने के कारण महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है। लोग भय से सहमे हुए हैं। गांव के करीब 50 घरों में बारिश का पानी जमा है। जलजमाव होने के कारण दो वार्डों में गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। गांव के मुख्य सड़क व टोला के सड़कों पर जलजमाव है। जलनिकासी की व्यवस्था अब तक नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बसैठ गांव के पौराणिक व ऐतिहासिक खेदरू भुईयां स्थान व मंदिर परिसर में चारों ओर से बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है। सड़क व घरों में जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विगत जुलाई माह में डीएम के निर्देश के आलोक में बसैठ पंचायत के बसैठ गांव के वार्ड 12, 13 व 14 से जलनिकासी के लिए सड़क काटकर पुलिया का निर्माण करा नाला के माध्यम से जलनिकासी कराया गया था। जलनिकासी शुरू होते ही राजनेता व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जलनिकासी का श्रेय लेने के लिए होड़ मच गई थी। बसैठ गांव के दो वार्डों में अब भी विगत दो माह से बारिश के पानी जमा है, लेकिन जलनिकासी की दिशा में अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर मुखर हुए हैं। पीड़ित लोग जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ अपने आक्रोश को प्रदर्शित कर रहे हैं। बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि जलनिकासी के लिए स्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर स्थायी निदान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

-------------------

अन्य समाचार