पीएम आवास के चयनित 10972 की सूची में तीन हजार में मिली गड़बड़ी

मोतिहारी। पीएम आवास सूची में जांच के दौरान भारी गडबड़ी सामने आई है। जिसको लेकर बीडीओ सरोज बैठा के द्वारा दो टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच टीम को कई प्रकार की गड़बड़ी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक 10972 आवास सूची में तीन हजार में गड़बड़ी मिली है। जिसे सूची से हटाने का भी निर्देश अधिकारी द्वारा दिया गया है। बता दें कि वर्ष 2018 में आवास योजना से वंचित रहे परिवारों से आवेदन लिया गया। जिसमे ग्यारह हजार से अधिक लोगो ने आवेदन किया। जिसकी जांच बीडीओ द्वारा टीम गठित कर सभी पंचायतों में कराई जा रही है। जिसमे व्यापक गड़बड़ी भी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पात्र लाभार्थी के पास न तो पक्के मकान होने चाहिए और न ही बाइक, सरकारी नौकरी, ट्यूबवेल आदि कई बिदुओं पर जांच कर इन्हें सूची से बाहर किया जा रहा है। परंतु पूर्व के सरकारी तंत्र के आगे सरकार के फरमान दब गए। पूर्व में ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालयों पर मोटी रकम में अपात्रों को आवास को लाभ प्रतिवर्ष दिया गया। आज भी गांवों में हाल यह है कि हर एक गांव में बड़ी संख्या में गरीब परिवार छप्पर व कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों को कम से कम एक पक्का मकान देने की योजना थी, परंतु सरकारी तंत्र की हालत यह कि बड़े पैमाने पर अपात्रों को लाभ दिया गया। बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि सभी की जांच कराई जा रही है। अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार