बिना टाइप किए कैसे भेजें WhatApp, Telegram पर Text मैसेज, देखें पूरा प्रोसेस

आपको बता दें कि यह कोई नयी तकनीक नहीं है बल्कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट, एप्पल आईफोन में Siri जैसी फीचर पहले से ही मौजूद है जिसके जरिए टेक्स्ट लिखे बोलकर ही टाइप किया जा सकता है.

एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए भी बिना टाइप किए टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस...
सबसे पहले गूगल असिस्टेंट डॉउनलोड कर लें, अगर पहले से हैं तो इसे ओपेन करें, यहां 'ओके गूगल' या 'हे गूगल' वॉयस कमांड दें.
इसके बाद गूगल असिस्टेंट को "Send A Text Message On WhatsApp" का कमांड दें.
जिसे आपको व्हाट्सएप मैसेज भेजना है उसके बारे में गूगल असिस्टेंट पूछेगा आपको उस कॉन्टैक्ट की पुष्टि करनी होगी.
'मैसेज भेजना' या 'मैसेज बदलना' चाहते हैं तो इस बात की पुष्टि जैसे गूगल असिस्टेंट को करेंगे वो मैसेज भेज देगा. इस तरह से बिना व्हाट्सएप चैट बॉक्स खोले आप किसी को मैसेज भेज पाएंगे.
ठीक इसी तरह आप टेलीग्राम पर भी मैसेज भेज सकते है. इसे भी आपको ओपेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अन्य समाचार