सबलबिगहा में रेडीमेड गारमेंट के स्थल और सेंटर का किया निरीक्षण

डोभी : सूबे के उद्योग मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को डोभी प्रखंड के सबल बिगहा गांव में प्रवासी मजदूरों के द्वारा चलाया जा रहा रेडीमेड गारमेंट सेंटर का निरीक्षण किया। इस गांव में उद्योग विभाग के द्वारा दिल्ली और कोलकत्ता से कोरोना काल में लौटे मजदूरों को सिलाई का रोजगार देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत एस बी रेडीमेड गारमेंट सेंटर को दस लाख रुपये का सामान और उपस्कर उपलब्ध कराया है। जिसमें 30 सिलाई मशीन शामिल है।

सेंटर पर उपस्थित लोगों ने मंत्री का स्वागत माला पहनाकर किया। मंत्री और गया शहर के विधायक सह पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने सेंटर का लोगों के द्वारा आयोजित उद्घाटन को फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित सांसद विजय मांझी और बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी के साथ उद्योग मंत्री ने सेंटर में कार्य कर रहे लोगों से बात किया। इस सेंटर के संचालक शमशाद ने इनलोगों को बताया कि दो माह पूर्व इसकी शुरुआत की गई है। कोरोना के पूर्व यहां काम करने वाले सभी लोग कोलकाता और दिल्ली में सिलाई का कार्य करते थे। कोरोना में कार्य बंद हो गया और सब लोग घर लौट गए। सब के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी जिसके बाद उक्त सेंटर खोलने का निर्णय सामूहिक तौर पर लिया गया। अभी हमलोग मुज्जफरपुर, गया शहर और स्थानीय बाजार में शर्ट, महिलायों की कुर्ती और पलाजो की सप्लाई कर रहे है। इसके लिए मार्केट से मांग पर तैयार कराया जाता है। मंत्री ने इनलोगों को बताया कि इस सेंटर के लिए बिहार सरकार ने पांच डिसमिल जमीन गांव में ही आवंटित किया है। जहां सेंटर के आलावे कॉमन सेंटर भी बनेगा। सांसद विजय मांझी को अपने कोटे से दस लाख रुपये देने का निर्देश मंत्री ने दिया। इस मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को भी बताया कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री उद्दम योजना का लाभ उठाएं। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ राजेश सिंहा उपस्थित दिखे।

अन्य समाचार