Bihar Panchayat Chunav News: कुचायकोट में सबसे अधिक तो पंचदेवरी में बने सबसे कम मतदान केंद्र

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : आगामी पंचायत चुनाव के दौरान सबसे अधिक 450 मतदान केंद्र कुचायकोट प्रखंड में होंगे। इनमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 432 तथा 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस प्रखंड में सबसे अधिक 31 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। इसी प्रकार सबसे छोटा प्रखंड होने के नाते सबसे कम 137 मतदान केंद्र पंचदेवरी प्रखंड में बनाए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर मतदान के दौरान तमाम बूथों पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को दिशानिर्देश जारी किया गया है। ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके।

जानकारी के अनुसार आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में 3240 मतदान केंद्र बनाया गया है। इनमें 3106 मूल मतदान केंद्रों के अलावा 134 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। पंचायती राज विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के कटेया प्रखंड में कुल 159, विजयीपुर में 201 ,पंचदेवरी में 137, भोरे में 248, फुलवरिया में 177, उचकागांव में 190 व हथुआ में 248 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि, थावे में 156, कुचायकोट में 450, गोपालगंज में 222, मांझा में 272, बरौली में 293, सिधवलिया में 186 व बैकुंठपुर में 301 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। बूथ का निर्धारण किए जहाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तमाम मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के साथ ही यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसके तहत बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप व छायादार जगह आदि की व्यवस्था की जा रही है।
बरौली प्रखंड में होंगे सबसे अधिक चार चलंत बूथ
पंचायत चुनाव के दौरान जिले के 14 प्रखंडों में कुल 22 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक चार चलंत बूथ बरौली प्रखंड में बनाया गया है। जिले के कटेया प्रखंड में 01, पंचदेवरी में 03, भोरे में 02, फुलवरिया में 02, उचकागांव में 01 व हथुआ में 02, थावे प्रखंड में 03, कुचायकोट में 01, बरौली में 04, सिधवलिया में 01 व बैकुंठपुर प्रखंड में 02 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुछ जगहों पर सरकारी भवन की कमी के कारण चलंत मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।
230 पंचायतों में कराया जाएगा चुनाव
जिले के 230 पंचायतों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। इन पंचायतों में मुखिया के 230, सरपंच के कुल 230, पंचायत समिति सदस्य के कुल 313, जिला परिषद सदस्य के कुल 32, ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 3106 तथा ग्राम कचहरी सदस्य के कुल 3106 पदों के चुनाव शामिल हैं।
किस प्रखंड के कितने पंचायत में होगा चुनाव
प्रखंड पंचायत
विजयीपुर 13
भोरे 17
कटेया 11
पंचदेवरी 09
हथुआ 18
फुलवरिया 12
उचकागांव 14
कुचायकोट 31
थावे 11
मांझा 20
गोपालगंज 16
सिधवलिया 13
बरौली 23
बैकुंठपुर 22
कुल 230

अन्य समाचार