लखीसराय में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, नौ पैक्सों में कल होगा मतदान

लखीसराय। जिले के चार प्रखंडों में 10 अगस्त को होने वाले प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के प्रबंधकारिणी समिति की होने वाले चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार अवकाश के दिन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय खुला रहा। मतदान कर्मियों ने योगदान किया। सोमवार को मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा। मंगलवार 10 अगस्त को मतदान प्रक्रिया सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगी जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। उसी दिन प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती होगी। पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पैक्स चुनाव को लेकर नौ पैक्सों के कुल 33 मतदान केंद्रों को आठ सेक्टर और चार जोनल में बांटा गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी सहित चार मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। मतपत्र से पैक्स चुनाव कराया जाएगा। ----

प्रखंडवार पैक्स चुनाव की तैयारी पर एक नजर
पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर, रामचंद्रपुर और सैदपुरा पैक्स को तीन सेक्टर और एक जोन में बांटा गया है। तीनो पैक्सों में कुल 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मोहनपुर और रामचंद्रपुर पैक्स में चुनाव कराने के लिए नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इनके साथ कबैया थाना के एसआइ रंधीर कुमार सिंह रहेंगे। जबकि सैदपुरा पैक्स में सीओ बड़हिया अमरेंद्र कुमार के साथ बड़हिया थाना के एसआइ संजीत कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। लखीसराय प्रखंड के एक मात्र बालगुदर पैक्स में चुनाव होना है। मध्य विद्यालय बालगुदर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां नगर पंचायत बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के साथ लखीसराय थाना के रंजीत रंजन को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सूर्यगढ़ा प्रखंड के किरणपुर, कसबा, चौरा राजपुर एवं अरमा पैक्स के 12 मतदान केंद्र पर चुनाव होगा। चार सेक्टर एवं एक जोनल में बांटा गया है। किरणपुर पैक्स में सीओ हलसी विवेक कुमार के साथ सूर्यगढ़ा के एसआइ बालमुकुंद, कसबा पैक्स में शिक्षा विभाग के डीपीओ गोपाल कृष्ण के साथ तेतरहट थाना के अवध किशोर सिंह, चौरा राजपुर पैक्स में सीओ रामगढ़ चौक अमर कुमार शर्मा के साथ रामगढ़ चौक थाना के एसआई उपेंद्र कुमार पाठक, अरमा पैक्स में श्रम अधीक्षक घनश्याम रविदास के साथ लखीसराय थाना के अतहर रब्बानी को सेक्टर दंडाधिकारी बनाया गया है। चानन प्रखंड के एक मात्र मलिया पैक्स में चुनाव होना है। दो मतदान केंद्र वाले इस पैक्स में बीडीओ रामगढ़ चौक सुरेंद्र प्रसाद के साथ सूर्यगढ़ा थाना के एसआइ धीरेंद्र पाठक को दंडाधिकारी बनाया गया है। ---
मतदान के बाद इन जगहों पर होगी मतगणना
पिपरिया प्रखंड में मध्य विद्यालय मोहनपुर। चानन प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन। लखीसराय प्रखंड में अनुमंडल कृषि कार्यालय भवन। सूर्यगढ़ा में ई-किसान भवन।

अन्य समाचार