जातीय जनगणना संवैधानिक अधिकार : राजद

मधेपुरा। मंडल दिवस के अवसर पर राजद की ओर से जातीय जनगणना समेत अन्य मांगो को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना संवैधानिक अधिकार है। जिसके माध्यम से ही सामाजिक और आर्थिक विषमता को दूर की जा सकती है। लेकिन वर्तमान सरकार इसे विखंडित कर लागू करना नही चाहती है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद की ओर आगे भी आंदोलन

जारी रहेगा। मौके पर जिला संगठन प्रभारी डा. उपेंद्र प्रसाद यादव, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव,कृष्ण कुमार यादव, श्यामसुंदर यादव, ई. नवीन कुमार निषाद, प्रो. जवाहर पासवान ने भी विस्तार से जातीय जनगणना कराने की मांग को

लेकर अपनी बात रखी। मौके पर प्रो. अरविद कुमार,रामकृष्ण पोद्दार,दिनेश चंद्र यादव, अरविद यादव, मु. नजीरऊद्दीन नूरी, जय प्रकाश यादव, डा.राजेश रतन मुन्ना, डा. देवप्रकाश, डा. विजय कुमार, डा.सुरेश कुमार,रामकृष्ण यादव, प्रो.रामचन्द्र मंडल, कापेश्वर सिंह निषाद,बैजनाथ पासवान, विकाश चंद्र यादव,विकाश अकेला,अनिता कुमारी,विनीता भारती, संदीप कुमार,संजीव कुमार, मुकेश सरदार, मु. लुकमान आलम, चंद्रवंश यादव, प्रो देवेंद्र यादव, अमरेंद्र, यादव , संत कुमार, भारत भूषण , अर्जुन यादव, अरविद यादव (मुखिया), अभिनंदन यादव नित्यानंद यादव , धीरेंद्र यादव , कमल दास, नवीन राम , योगेंद्र राम , सिकेन्द्र ऋषिदेव , प्रकाश पिटू , रामजी यादव , मुन्ना दर्जी , गजेन्द्र राम, अरुण कुमार, अजय यादव , रंजन यादव , विश्वनाथ,प्रो रिकू , यादव , रमेश सिंह , किशोर यादव ,रमन कुमार , तोता राम कामती , रंजन यादव ,गोसाई ठाकुर, विमलेश कुमार , सुरेश यादव पप्पू कुमार , संजय भूषण यादव , यादव , नवनीत कुमार , ईशा असलम ,मु. मुसफिक , मो आलम , रितेश कुमार , डा. गोपाल , रतन झा, चिरामणि, श्रवण यादव, ऋषिकेश विवेक , अभिषेक पिटू , अशोक , यादव , जसवंत राणा गौरव राज , रिकू कुमारी , उपेंद्र मल्लिक ,राजेंद्र गुप्ता , पवन ठाकुर , प्रभाष कुमार , भूषण कुमार , बबलू यादव , किष्टु कुमार, बलभद्र मेहता, बसंत कुमार, प्रोफेसर रामचंद्र मंडल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार