15 अगस्त के बाद चलेंगी तीन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन

किशनगंज। पूर्वोत्तर सीमा रेल 15 अगस्त के बाद से तीन दैनिक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अगरतला- बेंगलुरू छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की सेवा को फरवरी 2022 तक और सिकंदराबाद-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल को पांच और ट्रिपों तक मौजूदा समय-सारणी, ठहराव और संयोजन के अनुसार बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 05719/05720 कटिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन तक कटिहार दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से फिर शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 05767/05768 सिलीगुड़ी जंक्शन-अलीपुरद्वार जंक्शन तक सिलीगुड़ी जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से फिर शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 05769/05770 अलीपुरद्वार जंक्शन-लामडिग जंक्शन तक अलीपुरद्वार जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 17 अगस्त से फिर शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 02984/02983 अगरतला- बेंगलूरू छावनी तक अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल का आवागमन फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 02984 अगरतला- बेंगलूरू छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 31 अगस्त से 22 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 02983 बेंगलूरू छावनी -अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 3 सितंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07030/07029 सिकंदराबाद-अगरतला सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल पांच और ट्रिपों के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 9, 16, 23, 30 अगस्त और 6 सितंबर 2021 को सिकंदराबाद से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07029 अगरतला- सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 13, 20, 27 अगस्त और 3 एवं 10 सितंबर 2021 को अगरतला से रवाना होगी।

एसएसबी ने यूरिया तस्करी करते तस्कर को पकड़ा
किशनगंज। इंडो भारत नेपाल की सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन पलसा के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि भारत से नेपाल की और जा रहे पांच साइकिल पर लदे 13 बैग यूरिया खाद को जब्त किया। जबकि एक तस्कर केरियर को भी गिरफ्त किया। अन्य तस्कर एसएसबी जवानों को देखते ही साइकिल फेंककर नेपाल की ओर भाग निकला। जानकारी देते हुए कंपनी के इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि बार्डर पिलर संख्या 137/2 नाका पार्टी का नेतृत्व कर रहे एएसआई जीडी कमल मंडल के साथ अन्य जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे यूरिया को जब्त किया। जिसे कस्टम के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है।

अन्य समाचार