Bihar B.Ed. Entrance Test: बिहार में बीएड इंट्रेंस टेस्‍ट 13 को, 12वें दिन जारी कर दिया जाएगा रिजल्‍ट

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar B.Ed. Common Entrance Test: बिहार के 350 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड में नामांकन के लिए कामन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 13 अगस्त को होगा। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। राज्य के 11 जिलों में 276 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक पटना जिले में 70 केंद्र बनाए गए हैं। इंट्रेंस टेस्ट के नोडल अधिकारी डा. अशोक मेहता ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए दो घंटा पहले नौ बजे से सभी परीक्षार्थी को सेंटर पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। सभी परीक्षार्थी को मास्क में ही इंट्री मिलेगी। परीक्षा केंद्रों पर तापमान जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी को डबल मास्क के साथ सैनिटाइजर रखने की सलाह दी गई है।

25 अगस्‍त को जारी होगा परिणाम
पटना में पाटलिपुत्र विवि में 35, मौलाना मजहरूल हक विवि में 30, पटना विश्वविद्यालय में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के 33 हजार से अधिक बीएड सीटों पर नामांकन के लिए एक लाख 36 हजार 772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य के लगभग 350 बीएड कालेजों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन होगा। परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। दो दिनों पहले राज्‍यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।
11 जिलों में होगी परीक्षा
नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए 11 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछली बार 10 केंद्र थे, इस बार हाजीपुर शहर को केंद्र बनाया गया है।
किस जिले में कितने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
पटना : 40046
गया : 15264
दरभंगा : 13077
भागलपुर : 9985
आरा : 9207
मधेपुरा : 8499
पूर्णिया : 8265
छपरा : 4649
हाजीपुर : 4465
मुंगेर : 4349

अन्य समाचार