पश्चिम बंगाल: कलकत्ता में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम का अल्टरनेटिव 'वर्किंग पॉड्स'

पश्चिम बंगाल कोलकाता के कोलकाता में वर्क फ्रॉम के लिए अत्याधुनिक फैसिलिटी वाला वर्किंग पॉइंट तैयार किया गया है. राजधानी कलकत्ता के न्यू टाउन इलाके में ने घर से काम करने की स्थिति के लिए वैकल्पिक तौर पर 'वर्किंग पॉड्स' स्थापना की गई है. अगर आप वर्किंग हैं या वर्क फ्रॉम कर रहे हैं तो यहां स्थित 'वर्किंग पॉड्स' में बैठकर आप अपने ऑफिस का काम निपटा सकते हैं.

इस मामले में 'वर्किंग पॉड्स' के अतिरिक्त मुख्य सचिव देबासिस सेन ने बताया कि, 'वर्किंग पॉड्स' ने ऑफिस की तरह कल्चर तैयार किया है. घर में होने वाले शोर से दूर यहां शांतिपूर्ण माहौल में बिना डिस्टर्बेंस के ऑफिस का काम किया जा सकता है.
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 'वर्किंग पॉड्स' में यहां हम मुफ्त वाईफाई की सुविधा दे रहे हैं इसके साथ ही यहां एयर कंडीशनिंग भी लगे हुए हैं. इसके लिए यहां बैठकर काम करने वाले शख्स को 90 मिनट के लिए 30 रुपये देने होंगे. अगर आप यहां दिन भर बैठकर काम करना चाहें तो 90 मिनट के 30 रुपये के हिसाब से आप यहां अपने ऑफिस का काम निपटा सकते हैं.
West Bengal | Kolkata's New Town area has established 'working pods' to offer an alternative for work-from-home conditions "They offer peaceful ambience, free WiFi, air-conditioning etc. Charges are Rs 30 per 90 min," said Debasis Sen, WB Additional Chief Secretary (08.08) pic.twitter.com/pcAjpduurp
बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है. वहीं देश के विभिन्न इलाकों में अब वर्क फ्रॉम होम कल्चल डेवलप हो रहा है. ऐसे में 'वर्किंग पॉड्स' जैसी चीजें समय की मांग है जहां शख्स सुकून से बैठकर अपने ऑफिस का निपटा सकता है.
West Bengal | Kolkata's New Town area has established 'working pods' to offer an alternative for work-from-home conditions "They offer peaceful ambience, free WiFi, air-conditioning etc. Charges are Rs 30 per 90 min," said Debasis Sen, WB Additional Chief Secretary (08.08) pic.twitter.com/pcAjpduurp

अन्य समाचार