जानिए, Vivo Y53s स्मार्टफोन के खास फीचर्स

आज हम आपको वीवो के नए स्मार्टफोन Y53s के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. स्मार्टफोन Vivo Y53s में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Vivo Y53s स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo Y53s स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 164×75.46×8.38mm और वजन 190 ग्राम है.

अन्य समाचार