108MP कैमरे वाले Motorola के ये स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने दिया हिंट

Motorola ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से टीजर जारी किया है कि कंपनी जल्द ही भारत में Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि Motorola Edge 20 को पिछले दिनों ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही कंपनी ने दो अन्य स्मार्टफोन Motorola Edge 20 Lite और Motorola Edge 20 Pro को भी लॉन्च किया था. वहीं Motorola Edge 20 Fusion भारत में Motorola Edge 20 Lite का रिब्रांडिंग वर्जन होगा. इन स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि 108MP वाले ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत मे दस्तक देने वाले हैं.

कंपनी ने खुलासा किया है कि भारत में Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को लॉन्च किया जाएगा. जो कि एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होंगे. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े टीजर भी जारी किए हैं. जिनसे स्पष्ट होता है​ कि Motorola की Edge सीरीज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इससे पहले इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं.
When a stunning design, cutting-edge technology meet flagship experience, that is when you #FindYourEdge. Introducing #motorolaedge20. Stay tuned! pic.twitter.com/LE2beTnRgS
- Motorola India (@motorolaindia) August 8, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Fusion: संभावित कीमत Motorola Edge 20 को भारत में उसी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जिस कीमत में इसे यूरोप में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत EUR 499.99 यानि करीब 43,600 रुपये है. यह स्मार्टफोन Frosted Onyx और Frosted Pearl कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
वहीं Motorola Edge 20 Fusion यूरोप में लॉन्च किए गए Motorola Edge 20 Lite रिब्रांडेड वर्जन होगा. इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 349.99 यानि करीब 30,500 रुपये हो सकती है. यह स्मार्टफोन Electric Graphite और Lagoon Green कलर वेरिएंट में आएगा.
Motorola Edge 20: स्पेसिफिकेशन्स Motorola Edge 20 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. वहीं इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है.
Motorola Edge 20 Fusion: स्पेसिफिकेशन्स Motorola Edge 20 Fusion को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के मुताबिक यह Motorola Edge 20 Lite का रिब्राडिंग वर्जन होगा. इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले और octa-core MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का होगा, जबकि इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड शूटर, 2MP का डेप्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

अन्य समाचार