जाप ने साइकिल जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा । महंगाई पर अंकुश लगाने, जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो.) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रो. मोहन मंडल के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से एक साईकिल जुलूस निकाल शहर का भ्रमण कर सरकार विरोधी नारे लगाए। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव डा. अशोक यादव एवं पार्टी के वरीय नेता रामकुमार यादव ने कहा कि जातीय जनगणना कराने, मह्गाई पर रोक लगाने, पेट्रोल-डीजल -रसोई गैस की कीमत कम करने, बेरोजगारी दूर करने, पेगासस कांड का जांच कराने की मांग को लेकर साईकिल यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगो पर सरकार अमल नही करती तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। रविन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन हत्या-बलात्कार जैसी घटना हो रही है और बिहार के सुशासन बाबू मुख्यमंत्री आवास में आराम फरमा रहे हैं। इस दौरान उपस्थित युवा परिषद् जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई चरम पर है लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम है। प्रतिदिन युवा हजारों की संख्या में पलायन कर रहे है। लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। उन्होंने मांग की अगर जल्द मांगो को पूरा नहीं किया गया तो जाप कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को विवश होगें। सिंहेश्वर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल बंधु और देवराज अर्श अजीर बिहारी ने कहा कि सरकार बिहार की खराब कानून व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं लाती हैं तो आगे पार्टी के वैनर तले उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नूतन सिंह व जिला अध्यक्ष कला क्रांति ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज कायम हो गया है। एक तरफ सरकार कहती है शराब बंद है। दूसरी तरफ प्रदेश में प्रतिदिन शराब से लोगों की मौत हो रही है यह कैसी शराब बंदी है। सरकार को इसका जबाब तो देना ही होगा। युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी व युवा प्रवक्ता रविन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में एम्बुलेंस चोर खुलेआम घूम रहा है और चोरी को उजागर करने वाले को सरकार जेल में कैद कर रखा है। जाप कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान व उप सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को निर्दोष रहने पर भी लगभग 90 दिनों से यह सरकार भाजपा के इशारे पर जेल में कैद कर रखे हुए है जो काफी निदनीय है। मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद् विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,जाप महासचिव भानु प्रताप और युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन, अबुल कलाम आजाद, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, सीताराम यादव, दीपक यादव, प्रवीण कुमार पप्पू, मुकेश यादव, सतीश यादव, दीपक रस्तोगी, नितीश यादव, सामंत यादव, निगम राज, अभय कुमार मुन्ना, सुशील यादव, रामप्रवेश यादव, प्रनित कुमार, मु. सलाम, मिथुन यादव, मनी शर्मा, अभिमन्यु, अनुज कुमार रॉकी, सुशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार