Aadhaar Update: अब बिना एड्रेस प्रूफ के नहीं अपडेट होगा आधार कार्ड, जानिए क्या है नया तरीका

यूआईडीएआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस सुविधा के बंद होने से उन लोगों को परेशानी होगी, जिनके पास एड्रेस अपडेट कराने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है। यदि आपके पास एड्रेस प्रूफ है तो आप अपने आधार कार्ड में अपना पता ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ के जरिए आप अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें अपना पता
UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी। इसमें अपडेट एड्रेस का विकल्प चुनें। अब अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें। आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को डालकर आप पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। यहां रेंट एग्रीमेंट के पीडीएफ को आधार की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। आप घर बैठे आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा बदल सकते हैं।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}

Dear Resident, the Address Validation Letter facility has been discontinued until further notice. Kindly request your address update using another valid PoA document from the list https://t.co/BeqUA0pkqL
— Aadhaar (@UIDAI) June 14, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
कैसे अपडेट होगा आधार
अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं और MY Adhaar टैब पर जाकर Update Demographics Data Online' under का विकलप चुनें। अब नया टैब खुलेगा, जिसमें Proceed to Update Aadhaar का ऑप्शन चुनें। अब आधार नंबर और कैप्चा भरने के बाद आपके फोन पर OTP आएगा उसे इंटर करें। अब आप अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं और साथ में प्रूफ के लिए कोई भी दूसरा सरकारी मान्यता प्रापत कागज लगा सकते हैं। इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी और पेमेंट सफल होते ही आपका कार्ड बन जाएगा।
ऑफलाइन कैसे अपडेट होगा आधार
अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाएं और आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भर दें। इसके बाद यह फॉर्म जमा करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दें। अब कर्मचारी आपको एक रसीद देगा, जिसमें एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा। इस URN का उपयोग करके आधार अपडेशन स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है।

अन्य समाचार