कोरोना संक्रमण के कारण हमें सतर्क रहने की जरूरत : डीएम

बेगूसराय। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हमारे धार्मिक आयोजन प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी भी हमें पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। वे समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में मुहर्रम को ले आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कि मुहर्रम पर्व पर लोग पूरी तरह से सावधानी रखें और ऐसे समारोहों का आयोजन नहीं करें, जिससे कि कोरोना संक्रमण के उद्देश्य से जारी सरकार के निर्देशों का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति अलम, तजिया, सिपर अथवा अखाड़ा जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार के शस्त्र के प्रदर्शन, लाउडस्पीकर एवं डीजे के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर तजिया रखने एवं अखाड़े के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इमामबाड़ा, आजाखाना, जरीखाना की साफ-सफाई, सजावट आदि की जा सकेगी, लेकिन इन धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकठ्ठा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार इमामबाड़ा एवं आजाखाना में मजलिस, मरसिया आदि पढ़ने वाले व्यक्ति के अलावा आवश्यक प्रबंध के लिए बहुत सीमित संख्या में इमामबाड़ा की प्रबंध समिति के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन कर उपस्थित रह सकते हैं। मजलिस, मरसिया आदि का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि यौमे आशूरा के दिन फूल लेकर जुलूस की शक्ल में कर्बला जाने की अनुमति नहीं होगी। बल्कि किसी वाहन में दो-तीन आदमी फूल कर्बला तक पहुंचा देंगे। बैठक में एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि ऐसे तो सामान्य तौर पर जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहता है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। डीएम-एसपी ने दिया विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश

बेगूसराय। मुहर्रम पर्व को ले डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक की। बैठक में अधिकारीद्वय ने सभी अधिकारियों को मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय ने एसडीओ, डीएसपी, सीओ एवं थाना प्रभारियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरश: अनुपालन कराने को कहा। डीएम ने अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश भी दिया। अधिकारी द्वय ने प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया तथा पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

अन्य समाचार