जिले के चार प्रखंड के नौ पैक्सों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

लखीसराय । जिले के लखीसराय, सूर्यगढ़ा, पिपरिया और चानन प्रखंड के नौ पैक्सों में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) की प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। इसके बाद पुलिस और सेक्टर दंडाधिकारी की निगरानी में संबंधित प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए वज्रगृह में मतपेटी को रखा गया। देर शाम मतों की गिनती शुरू की गई। कुल नौ पैक्सों के लिए 33 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों को आठ सेक्टर और चार जोन में बांटा गया था। मतदान केंद्र पर कोरोना प्रोटोकाल का कहीं भी पालन होता नहीं दिखा। मतदाताओं ने अव्यवस्था के बीच मतदान किया। सुबह एवं शाम में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिक भीड़ रही। ----

बालगुदर पैक्स में 646 मतदाताओं ने किया मतदान
लखीसराय प्रखंड के एकमात्र बालगुदर पैक्स में मध्य विद्यालय बालगुदर के दो मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। दोनों बूथ पर कुल 976 में से 646 मतदाताओं ने मतदान किया। इस पैक्स से सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार, ओंकार सिंह और रामविलास सिंह प्रत्याशी थे। मतदान के दौरान बड़हिया के सर्किल इंस्पेक्टर रमेश सिंह, लखीसराय थाना के एसआइ रंजीत रंजन, पंकज कुमार सिंह, कबैया थाना की एसआइ प्रीति कुमारी मतदान केंद्र पर कैंप करते रहे। बीडीओ नीरज कुमार रंजन और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह निगरानी कर रहे थे। ---
पिपरिया प्रखंड के तीन पैक्स में हुआ चुनाव
पिपरिया प्रखंड के तीन पैक्सों में मतदान हुआ। मोहनपुर पैक्स में कुल तीन बूथ पर 1,349 में से 657 मतदाताओं ने मतदान किया। मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रंजन कुमार, रणधीर यादव और रूपम कुमारी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे। रामचंद्रपुर पैक्स के कुल आठ मतदान केंद्रों पर कुल 3,579 में से 1,091 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कोलखी सिंह और सागर सिंह चुनाव मैदान में थे। सैदपुरा पैक्स में बड़हिया के सीओ के साथ एसआइ संजीत कुमार की निगरानी में कुल छह मतदान केंद्रों पर 2,499 मतदाताओं में से 1,237 ने मतदान किया। इस पैक्स क्षेत्र के मतदाता नाव से किऊल नदी पार करके रहाटपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने गए।

अन्य समाचार