आक्सीजन आपूर्ति करने वाला जिला हुआ बांका : डीएम

बांका। आक्सीजन के मामले में बांका जिला आत्मनिर्भर हो गया है। इसका उद्घाटन व कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा में बनने वाले स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से आनलाइन मंगलवार को किया। ई-संजीवनी (टेलीमेडिसीन)के विस्तारीकरण, ई-संजीवनी ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इस क्रम में समाहरणालय स्थित एनआइसी में सीएम का लाइव प्रसारण हुआ। इस मौके पर डीएम सुहर्ष भगत, बेलहर विधायक बेलहर मनोज यादव, कटोरिया की डा. नीक्की हेम्ब्रम, एसपी अरविद कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन सुधीर महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेन्द्र प्रसाद मंडल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभय प्रसाद चौधरी, डा. वीके यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राजू कुमार सहित अन्य थे।

मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल में लगे एक हजार एमपीएल क्षमता के आक्सीजन प्लांट व ब्लड बैंक का भी उद्घाटन किया। इसके बाद डीएम सदर अस्पताल पहुंचकर आक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि आक्सीजन से अब किसी को जूझना नहीं होगा। पीएम केयर फंड से आक्सीजन प्लांट से करीब 130 बेड तक पाइप के माध्यम से आक्सीजन पहुंचा दिया गया है। प्रसव कक्ष से लेकर कोविड रूम तक में यह सुविधा बहाल कर दी गई है। कहा कि रक्त अधिकोष केंद्र की स्थापना से यहां साढ़े तीन सौ यूनिट ब्लड का अधिकोष करने की क्षमता है। इस मौके पर डीडीसी रवि प्रकाश, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुनील कुमार चौधरी, एसएमसी राजीव कुमार सिंहा, अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार, केयर इंडिया के तौशिफ कमर मुख्य रूप से मौजूद थे।
-------------
बाक्स मैटर
हृदय रोगी बालक को भेजा गया अहमदाबाद
संसू, बांका : बाल हृदय योजना अंतर्गत जिन बच्चों के हृदय में छेद है। वैसे बाल हृदय रोगियों को विशेष चिकित्सा के लिए नि:शुल्क इलाज के लिए श्री शत साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा जा रहा है। इस क्रम में अमरपुर प्रखंड के रामपुर निवासी रोमन दास के पुत्र ध्रुव कुमार दास को डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर एंबुलेंस द्वारा बुधवार को पटना भेजा गया। पटना से वायुयान द्वारा श्री शत साईं हृदय अस्पताल भेजा जाएगा। पुन: इलाज के उपरान्त अहमदाबाद से पटना आने पर एंबुलेंस द्वारा उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा। सरकार के इस योजना से वैसे सभी बच्चे जो हृदय रोग से ग्रसित हैं अथवा जिसके हृदय में छेद है, लाभान्वित होंगे।

अन्य समाचार