पुलिया में भरा पानी, लोगों ने बनाया अवैध रास्ता, कभी भी हो सकता है हादसा

मुंगेर । गंगा नदी पर बने रेलवे पुल-पुलिया के नीचे पानी जमा होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। ऐसे में लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक से वाहनों को पार कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही हादसे की वजह बन सकती है। अवैध क्रासिग के चक्ककर में घटना की संभावना बढ़ गई है। हर दिन दर्जनों की संख्या में लोग रेलवे लाइन से बाइक और दूसरे वाहनों को पार करा रहें है, बावजूद आरपीएफ को इस बात की चिता नहीं है। जमालपुर-भागलपुर रेल सेक्शन के ऋषिकुंड से लेकर कल्याणपुर तक लोग ट्रैक क्रास कर रहे हैं। बरियारपुर बस्ती गोरधुवा पुल होकर रतनपुर जाने के लिए लोग बाइक, टाली लेकर रेलवे लाइन के उपर से ऋषिकुंड हाल्ट के समीप पार कर रहे हैं। इसके कारण कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बाढ़ के पानी के रेलवे पुल में प्रवेश करने के कारण रास्ता के बंद होने से लोगों को रेलवे लाइन पार कर गांव जाना मजबूरी बन गई है। ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं रहने के कारण रतनपुर पंचायत के लोग पुल के नीचे से अन्य दिनों गुजरते थे। लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण गांव जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

------------------------------
अवैध रेलवे क्रासिग पर कब-कब टला हादसा
-छह दिसंबर 2018
-छह नंवबर दैताबांध के पास
-2018 में दशरथपुर के पास हादसा टला
-कजरा स्टेशन के पास अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा टला

अन्य समाचार