बैरगनिया नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर काबिज होने को लेकर शक्ति प्रदर्शन अब केस-मुकदमा तक पहुंचा

सीतामढ़ी। बैरगनिया नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर बने रहने व काबिज होने को लेकर वार्ड पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला अब तूल पकड़ बैठा है। मामला केस, मुकदमा तक पहुंच चुका है। पुलिस ने अध्यक्ष पुत्र, पूर्व अध्यक्ष के भैसुर के पुत्र, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सहित कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चर्चा है कि वर्तमान अध्यक्ष वीणा देवी, उपाध्यक्ष गणेश चौधरी को कुर्सी से बेदखल कर सत्ता पर काबिज होने को लेकर पूर्व अध्यक्ष नीलम चौधरी के भैसुर के पुत्र श्याम जायसवाल ने बहुमत के वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करके उनके बीच खरीद-फरोख्त की शर्त के हिसाब से एक बड़ी मोटी राशि का वितरण किया था। इन पार्षदों ने नेपाल के आदि शक्ति गढ़ी माई के स्थान पर कसमें खाई व उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन, चंद दिनों में ही श्याम गुट के दो पार्षदों ने उनसे अलग होकर वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का दामन थाम लिया। राशि लेने के बाद इन दो पार्षदों के कारण बहुमत का गणित बिगड़ते देख श्याम आक्रोशित हो गए। दोनों पार्षदों से तकरीबन 18 लाख की राशि वापस वसूलने का मन बना लिया। फिर क्या था, उन लोगों के बीच तकरार शुरू हो गई। इधर, वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बहुमत के पार्षदों को अपने साथ कर चुके हैं। हालांकि, अभी अविश्वास लगने-लगाने में करीब डेढ़ माह का वक्त है। बहरहाल, राशि के विवाद में तकरार होते होते अब एक दूसरे पर मुकदमा करने का खेल शुरू हो चुका है। अध्यक्ष पुत्र राकेश कुमार साहू ने पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता दीपलाल बघेला पर कई आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन के साथ फोन पर हुई बातों का ऑडियो देकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। वार्ड-18 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव ने भी पहले एसपी फिर थाना को आवेदन देकर बघेला सहित श्याम जायसवाल के विरुद्ध रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने आदि का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर, भाजपा नेता सह पार्षद प्रतिनिधि के चाची सह वार्ड-13 की पार्षद चन्द्र ज्योति ने थाने में आवेदन देकर अध्यक्ष पुत्र राकेश कुमार साहू, उनके भाई पिटू कुमार व उपाध्यक्ष गणेश चौधरी पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पक्ष में नहीं होने के बाबत पुत्र का अपहरण कर पति हत्या कराने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। बहरहाल, कई लोगों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी के खेल में कोई बड़ी घटना होने की आशंका जताई है।


अन्य समाचार