भभुआ में प्रथम किस्‍त लेकर भी 971 लाभुकों ने नहीं बनाए घर, अब होगी कार्रवाई

भभुआ, जागरण संवाददाता। जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2019- 20 में ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल अभ्यर्थियों में से 971 लाभुक चिह्नित किए गए थे। इन्‍हें पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली प्रथम किस्त की राशि भी दे दी गई। इसके बावजूद भी आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे लोगों को विभाग द्वारा व्यक्तिगत रूप से चिह्नित करते हुए पुन: विभागीय नियमानुसार सफेद नोटिस उसके बाद लाल नोटिस देकर निर्माण कार्य कराने की बात कही है। हालांकि नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्धारित समय बीत जाने पर उपरोक्त लाभुकों द्वारा आवास के लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया।

इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि सबसे पहले ऐसे लाभुकों को विभागीय निर्देशानुसार सफेद नोटिस दी जाती है। सफेद नोटिस के बाद लाल नोटिस देकर निर्धारित समय में आवास निर्माण कार्य करने की अपील की जाती है। लाल नोटिस देने के बाद भी आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई की जाती है। एमआइएस पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में चयनित लाभुकों को विभाग द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 55 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई थी। जबकि 2017-18 व 2019-20 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 45 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने कहा कि राशि लेकर निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों की संख्या सबसे अधिक 415 पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अधौरा में है। जबकि दूसरे नंबर पर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 168 लाभुक चिह्नित किए गए हैं। तीसरे नंबर पर भभुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 72 लाभुक चिह्नित हुए हैं।
जिले में प्रखंडवार चिह्नित किए गए लाभुकों की संख्या
अधौरा- 415
भभुआ - 72
भगवानपुर - 47
चैनपुर - 168
चांद - 66
दुर्गावती - 14
कुदरा - 27
मोहनियां - 38
नुआंव - 42
रामगढ़ - 34
रामपुर - 48

अन्य समाचार