सृजन : इनकम टैक्स भी खंगाल चुका है पीके घोष का प्रतिष्ठान

भागलपुर। सृजन घोटाले के मास्टर माइंड रह चुके पीके घोष की दुकान और प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी दस्तक दे चुके हैं। पांच सितंबर 2018 को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक साथ 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। सबसे अधिक भागलपुर के 13 स्थानों पर छापेमारी हुई थी। पटना में तीन, दिल्ली में दो, कटिहार व पूर्णिया में एक-एक स्थान पर इनकम टैक्स की टीम ने पहुंचकर कागजातों को खंगाला था। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें पीके घोष के भीखनपुर स्थित घर व रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर पहुंचकर खंगाला था। छापेमारी के दौरान टीम को जमीन, बैंक खाते, कई लाकर व कहां-कहां निवेश किए गए रुपये की जानकारी मिली थी। इस दौरान टीम के अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए थे। इनकम टैक्स विभाग सृजन घोटाला के बाद से घोटाले से जुड़े लोगों की टोह ले रहा था। इनके खिलाफ गोपनीय ढंग से जाच चल रही थी। आयकर अधिकारियों का कहना था कि जिन लोगों के यहा छापे पड़े हैं, वे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सृजन घोटाले में शामिल हैं। सृजन घोटाले की राशि से ही बड़े बिजनेस खड़े किए गए हैं। पीके घोष सहित अन्य घोटालेबाजों ने करोड़ों रुपये की आयकर चोरी की है। टीम में सौ से अधिकारी शामिल थे। इनकम टैक्स की जांच के दौरान अधिकांश घोटालेबाज फरार थे। इनके इंतजार में टीम सुबह से शाम तक घरों में टिके थे। फेरी करते-करते अचानक अरबपति बनें पति-पत्‍‌नी के भागलपुर व पूर्णिया के प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई थी। मनोरमा देवी के दत्तक पुत्र के घर व दुकानों में भी छापेमारी हुई थी।

अन्य समाचार