Gaya Weather Forecast: मेहरबान हुआ मानसून, अगले 72 घंटे में भारी बारिश के आसार, 15 तक गया में हर रोज होगी रिमझिम बारिश

गया, जागरण संवाददाता। जिले में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 11 से 15 अगस्त तक हर दिन अच्छी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। इनमें भी अगले 72 घंटे यानी बुधवार से शुक्रवार तक जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के मौसम विज्ञानी डा. जाकिर हुसैन ने बताया कि मौसम सांख्यिकी मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर, मौसम रडार एवं अन्य आंकड़ों के अनुसार मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, कुरुक्षेत्र, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर एवं जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर गुजर रही है। वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर विस्तारित है। इन सभी मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले पांच दिनों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। गया में मई से लेकर अगस्त तक 856 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्‍य बारिश से ज्‍यादा है।
जलजमाव से जूझते शहरवासियों की बढ़ सकती है परेशानी
मौसम का मौजूदा पूर्वानुमान किसानों के लिए फायदेमंद होगी। धान की रोपनी अपने लक्ष्य की ओर पहुंचेगी। वहीं शहरी आबादी में निचले इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ेगी। गया शहर में अभी कई मोहल्लों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। ऐसे में यदि अच्छी बारिश हो जाती है तो जलजमाव वाले क्षेत्रों में परेशानी और बढ़ जाएगी।
दिन में गर्मी व शाम में झमाझम बारिश मौसम कर रही सुहाना
गया शहर में बीते कुछ दिनों से शाम होते ही मौसम सुहाना हो जा रहा है। दरअसल में दिन में गर्मी रहती है। वहीं शाम में अचानक काले बादलों के साथ जोर की बारिश हो जा रही है। बारिश मौसम को खुशनुमा बना देती है। रात में मौसम बेहतर महसूस होता है। मंगलवार की शाम में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। लोग इस तरह के मौसम से खुश हैं।
आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान
तारीख- संभावित बारिश एमएम में
11 अगस्त-60 एमएम
12 अगस्त 50 एमएम
13 अगस्त 35 एमएम
14 अगस्त 25 एमएम
15 अगस्त 20 एमएम
गया में इस साल बीते तीन माह में हुई वर्षा
मई- 188.3 एमएम
जून- 313.7 एमएम
जुलाई- 218.8 एमएम
1 से 10 अगस्त तक- 134.8 एमएम
जिले में इस मानसून में हुई कुल बारिश- 855.6 एमएम

अन्य समाचार