जमीन विवाद को मारपीट, आधा दर्जन घायल

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना क्षेत्र में पथराहा पंचायत में बुधवार को जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट की। जिसमें एक पक्ष बीरबल स्वर्णकार एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी और उनके पुत्र पप्पू स्वर्णकार ,श्याम सोनी एवं गुड्डू कुमार जख्मी व लहूलुहान हो हो गए। जिसके बाद उन्हें नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उर्मिला देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे तुरंत अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया। दूसरे पक्ष बिदेश्वरी स्वर्णकार को भी चोटें आई है। घटना के संबंध में बीरबल स्वर्णकार ने बताया घूरना बाजार के पथराहा वार्ड संख्या 11 निवासी हमारे पड़ोसी बिदेश्वरी स्वर्णकार उर्फ पोवा स्वर्णकार मकान बनाने के लिए न्यू की खोदाई कर रहे थे। हम लोगों ने उनसे जमीन की नापी कर न्यू खोदने को कहा। इसी बात पर तू तू मे मे होने लगा। बिदेश्वरी स्वर्णकार आग बबूला हो गए और गाली गलौज देते हुए अपने बेटे को बुला लिया और बेटे कहा इनके पूरे परिवार को मार कर खत्म कर दो। बीरबल स्वर्णकार ने कहा हम लोग कुछ समझ पाते कि इतना में बिदेश्वरी स्वर्णकार और इनका पुत्र नीरज स्वर्णकार ,विनोद स्वर्णकार ,धीरज स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार और बिदेश्वरी स्वर्णकार की पत्नी बच्ची देवी सभी एकजुट होकर जान मारने के नियत से लाठी फरसा तलवार से एक साथ हम लोगों के उपर हमला कर दिया। मारपीट के कर्म में उर्मिला देवी को गहरी चोट लगने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि आजकल गांवों में जमीनी विवाद को लेकर लगातार मारपीट की घटना सामने आ रही हैं। लोग आपस में हीं मारपीट कर रहे हैं यहां तक की खुद के भाई-भतीजा में जमीन के लेकर विवाद हो रहा हैं। अभी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बड़े घटना को भी अंजाम दिया जा रहा हैं। इस संबंध में घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों घायलों का इलाज चल रहा है अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

बदहाल हुआ कटफर सेवा आश्रम जहां आजादी से पहले भी लहराता था तिरंगा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार