पूर्णिया में विहिप सह बजरंगदल की बैठक का आयोजन

पूर्णिया। विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर गुरुवार को विहिप सह बजरंगदल पूर्णिया की एक बैठक श्रीराधा कृष्ण ठाकुरवाडी बेलौरी में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू के अध्यक्षता में आयोजित की गई । मनोज कुमार मोनू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप प्रांत बैठक सात और आठ अगस्त को सीतामढ़ी में संपन्न हुई, जिसमें अनेक प्रस्ताव एवं निर्णय लिया गया। सभी बिन्दुओं पर चर्चा के उपरांत आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस जिले के सभी प्रखंडों में मनाने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख मनोज कुमार साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।


बताया कि पूर्णिया महानगर के श्रीरामजानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाडी ततमाटोली मंदिर के प्रांगण में अखंड भारत संकल्प दिवस दिनांक 14 अगस्त के संध्या धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी की जा रही है। विहिप की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 में हुई थी । इसलिए हमलोग प्रत्येक वर्ष उत्साह एवं उमंग के साथ स्थापना दिवस मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बेलौरी श्रीराधे कृष्ण ठाकुर बाड़ी में मनाने का निर्णय लिया ।
कार्यक्रम को भव्य तरिके से आयोजित किया जाएगा । इसके लिए पूर्व प्रखंड के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही सभी प्रखंड में स्थापना दिवस आयोजित होगी जिसकी सूचना जिला मंत्री रवि भूषण झा एवं सह मंत्री मनिष कुमार भारती प्रखंड को देंगे । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रांत बैठक में दायित्व प्राप्त जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, बजरंगदल पूर्णिया जिला सह संयोजक अमित बाबा एवं जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख मनोज कुमार साह का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट किया कि इन लोगों को संगठन में बड़े दायित्व मिलने से संगठन का सभी पंचायतों एवं गांवों में विस्तार होगा तथा सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्य एवं संगठनात्मक गतिविधि तेज होगी । बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख मनोज कुमार साह, पूर्णिया पूर्व प्रखंड मंत्री बिक्की मेहता, संयोजक पी के पल्लव, बेलौरी इकाई के मंत्री सोनु कुमार मिश्रा, सह मंत्री सुरज कुमार साह, विधि प्रमुख मुरारी मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, अजय कुमार दास,परशुराम दास, चंदन, शशि भारती, सुधीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य समाचार