नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, पैसे मांगने पर केस करके भेजवाया जेल

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र के काशीचक गांव में ठगी किए गए पैसे की मांग करना महंगा पड़ गया। उल्टे पैसे मांगने आए व्यक्ति के ऊपर मारपीट करने, रंगदारी मांगने सहित अन्य कई इलजाम लगा कर थाने में आवेदन दे दिया। दिए आवेदन के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी के शिकार व्यक्ति को ही जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार काशीचक गांव के प्रमोद साव एवं उनके पुत्र पंकज कुमार लखीसराय एवं मुंगेर के नक्सल प्रभावित जंगल एवं पहाड़ से सटे गांव के लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगाया है। प्रमोद साव के काशीचक स्थित किराने की दुकान में मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के कठोत के स्व. गरीब साव के पुत्र अरविद साव काम करते थे। उसे रेलवे में टीसी का नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर इसके एवज में 14 लाख की मांग की। इसमें सात लाख रुपये पहले देने को कहा गया। इसके बाद उसे झांसा देकर उसके अन्य रिश्तेदारों सहित जान पहचान के लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी बाप-बेटे ने मिलकर कर ली। नौकरी नहीं मिलने पर जब रुपये वापस करने को कहा तो एक चेक दे दिया लेकिन बैंक खाते में राशि नहीं थी। चेक बाउंस होने पर स्टांप पेपर पर राशि वापस करने की गारंटी दी। इसके बाद बुधवार को रुपये लेने बुलाया था। अरविद साव जब आया तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रमोद साव ने थाना जाकर अरविद साव पर मारपीट एवं रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया और पुलिस भी उसी समय उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की गई है। मामला ठगी एवं धोखाधड़ी का है तो संबंधित मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी एवं संबंधित गिरोह का भंडाफोड़ भी किया जाएगा।

अन्य समाचार