मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस व अखाड़ा

सीतामढ़ी। मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाने में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड-19 गाइड लाइन के तहत मुहर्रम पर्व मनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में कहा गया कि सरकार के निर्देश के आलोक में मुहर्रम के दिन अखाड़े में किसी तरह का कोई ताजिया जुलूस या अखाड़ा नहीं निकलेगा। इस पर लोगों ने सहमति व्यक्त की। बीडीओ ने पर्व में प्रखंड के विभिन्न गांवों और बाजारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार अजाद ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था हर हाल में बनाये रखना पुलिस की प्राथमिकता है। पर्व के मद्देनजर असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को किसी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।बैठक में इंस्पेक्टर अरुण कुमार,पुअनि रामलगन यादव,मो0 नुमान खां, दिलीप प्रसाद, रामबहादुर सिंह, अजय कुमार मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष प्रसाद, सीओ संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रो. रास नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजयनाथ ओझा उर्फ चुनचुन, प्रखंड जद यू सवर्ण प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ पीकू, नसीबुल हक, तस्लीम अख्तर,कौशल किशोर चतुर्वेदी सहित दोनों समुदायों के दर्जनों लोग शामिल थे । बख्शे नहीं जाएंगे शांति भंग करने वाले


बथनाहा : मुहर्रम व रक्षाबंधन पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के कमलदह गांव स्थित बाजार परिसर में सीओ गिन्निलाल प्रसाद की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें शांति व भाईचारे के बीच पर्व मनाने का अपील की गई। बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने चेतावनी देते कहा कि शांति भंग करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। सभी चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस तैनात की जाएगी। उन्होंनो लोगों से किसी भी स्थिति से निपटने की सूचना दूरभाष पर देने की बात कही। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह,पैक्स अध्यक्ष रामलगन सिंह,पंसस पति उमेश साह, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार,मुखिया राम पुकार महतो, मुस्लिम, अनवर, हविबुल्हा सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार