जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने की महापंचायत, निदान पर किया विमर्श

मधुबनी । प्रखंड क्षेत्र के गंगौर गांव में इन दिनों मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों को जलजमाव की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव से कई टोले व दर्जनों परिवार टापूनुमा स्थिति में जीने को विवश हैं। जलजमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर गंगौर स्थित नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की महापंचायत की गई। इसमें सैकड़ो परिवार शामिल हुए। महापंचायत की अध्यक्षता समाजसेवी राजनंदन यादव ने की। बैठक में जलजमाव से निजात को लेकर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को सामूहिक ज्ञापन देने पर विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-104 का निर्माण इस ग्रामीण इलाके के लिए सुखद है, लेकिन विभाग द्वारा मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण किया गया है। गांव के बीच से गुजरने वाली इस सड़क में कई जगहों पर पूर्व में पुलिया हुआ करता था। जिसके माध्यम से बारिश का पानी नाला व कैनाल से निकल जाता था, लेकिन एनएच विभाग ने सभी पुलिया को बंद कर दिया है। जिससे गांव में जलजमाव की भयंकर स्थिति है। आलम यह है कि मध्य विद्यालय के भवन में पानी घुसा हुआ है। सरकार ने विद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन जलजमाव की वजह से बच्चों का पठन पाठन बाधित होगा। मुस्लिम टोल हाजिनगर में दर्जनों घरों में जलजमाव का पानी घुसा हुआ है। लोग खानाबदोश की जिदगी जीने को विवश हैं। सबसे बुरा हाल गंगौर के पश्चिम टोल व वार्ड आठ का है। जहां कमर भर पानी मे हेलकर जरूरी काम के लिए गांव व चौक या मुख्य सड़क तक जाने की विवशता है। खासकर मवेशी के लिए चारा अथवा बच्चों को पढ़ने के लिए कोचिग या स्कूल जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बावजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच में पुलिया निर्माण नहीं कराए जाने के कारण पूरा गांव जलजमाव की समस्या से त्रस्त है। गंगौर का सरकारी अस्पताल जाने के लिए तीन जगहों पर कमर भर पानी होकर जाना पड़ता है। जिसके कारण कोरोना का गंगौर में टीकाकरण नहीं हो रहा है। जल्द ही अगर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो पूरे गांव को महामारी अपने चपेट में ले सकता है। इसलिए आज हमलोगों ने महापंचायत के माध्यम से निर्णय लिया है कि एक सामूहिक ज्ञापन जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भेजने का काम करेंगे, ताकि जल्द से जल्द जलजमाव से गांव को निजात दिलाई जा सके। मौके पर पूर्व मुखिया बिदा प्रसाद, अंजू देवी, रविद्र महतो, विनोद महतो, रामनंदन यादव, कैलाश महतो, जमशेद कबाड़ी, रामसागर महतो, राजनंदन पासवान, बिलटू सहनी, सोने सदाय, शम्भू साह, नागेंद्र ठाकुर, महेंद्र साह, रामललित महतो, नंद राम व ललन महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


----------------------

अन्य समाचार