प्रेम-प्रसंग में गोली चलने के मामले में दो पर प्राथमिकी

सीतामढ़ी। पुनौरा थाना के खैरवा गांव के समीप रविवार रात फायरिग में जख्मी अमरेंद्र कुमार की मां फुलो देवी के बयान पर पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एक लड़की को लेकर जख्मी व्यक्ति व आरोपी लालू कहीं भाग गया था। मामले में पुनौरा थाने में कांड दर्ज कराया गया था। लड़की की बरामदगी भी हो गई। उसी को लेकर तनाव चल रहा था। रविवार देर रात युवक रास्ते से अपने घर जा रहा था। खैरवा गांव निवासी लालू राय और पंचम राय अपने सहयोगी के साथ घेर लिए और सीने में गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। रेफर होने के बाद मुजफ्फरपुर निजी क्लीनिक में इलाज जारी है। उसकी स्थिति समान्य बनी हुई है। पुनौरा थाना पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। बता दें कि रीगा थाना के रामनगर वीरता टोला निवासी सुबोध पटेल के पुत्र अमरेंद्र कुमार (25) को बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे पुनौरा थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मरीज की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया था। जहां से मंगलवार को स्वजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराए।

मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस व अखाड़ा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार