आपरेशन कर कराया गया प्रसव, नवजात की मौत

रेफरल अस्पताल के प्रभारी के निजी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता है भर्ती।

संसू, रानीगंज(अररिया): बुधवार की देर रात रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. संजय कुमार के निजी नर्सिंग होम में आपरेशन कर प्रसव के समय एक नवजात बच्ची की मौत हो गयी। प्रसव पीड़िता रानीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी लिखनी देवी है। लिखनी देवी के स्वजनों ने बताया कि बुधवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर प्रसव के लिए पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर गए। यहां पर जांच के बाद महिला व बच्चे की स्थिति खराब होने पर बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर किया गया। रानीगंज रेफरल अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद महिला को प्रसव के लिए डा. संजय कुमार के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां पर पहले महिला के स्वजनों से आपरेशन करने की बात कही गयी। प्रसूव पीड़िता महिला के स्वजनों ने बताया कि पहले आपरेशन में सात हजार रुपया जमा दिया। इसके बाद आपरेशन किया गया। आपरेशन में बच्ची की मौत हो गयी। इसके बाबजूद चिकित्सक के द्वारा और पैसे की मांग की गयी।स्वजनों ने बताया की प्रसूता की हालत खराब है फिर भी डाक्टर खून चढ़ाने के लिए पैसे मांग रहा है। गुरुवार को प्रसूता महिला लिखनी देवी का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार के निजी नर्सिंग होम में ही चल रहा था। वहीं पीड़िता के स्वजन पैसे को लेकर इधर उधर भटक रहे थे। स्वजनों ने बताया कि अभी एक गाय को बेचा गया है हमलोग काफी गरीब है फिर भी डाक्टर और 18 हजार रुपया मांग रहा है।मामले को लेकर रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा.संजय कुमार ने बताया की महिला का बच्चा पेट में ही मर गया था। सूत्रों की माने तो रानीगंज रेफरल अस्पताल से रेफरल अस्पताल के प्रभारी के निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए कई प्रसूता को भेजा जाता है। जिसके लिए लेबर रूम से लेकर अस्पताल परिसर तक लोग लगे हुए हैं।

अन्य समाचार