जमुई : जदयू ने स्वर्ण समाज को दिया सम्मान

जमुई। संगठन मजबूती को लेकर जदयू स्वर्ण प्रकोष्ठ की बैठक चकाई प्रखंड के विशनपुर में गुरुवार को प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिला जिलाध्यक्ष ने प्रकोष्ठ के प्रखंड स्तरीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में बिशनपुर निवासी राम निरंजन राय को मनोनयन पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही संगठन विस्तार करते हुए भगवान राय को प्रखंड प्रभारी, सीताराम शास्त्री एवं पंकज राय उर्फ चुलबुल को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा रामचंद्रडीह के निरंजन राय को प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जदयू पहली ऐसी पार्टी है जिसने स्वर्ण को सम्मान देने का काम किया है और सिर्फ जदयू ने ही स्वर्ण प्रकोष्ठ बनाया है। इतना ही नहीं, स्वर्ण समाज से आने वाले ललन सिंह को जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सौंप कर स्वर्ण को मजबूत किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्ण प्रकोष्ठ को पूरे जिले में मजबूती प्रदान किया जाएगा। जल्द ही जिला सहित सभी प्रखंडों में कार्यालय खोला जाएगा। इसकी शुरुआत आज चकाई से की गई है। नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष राम निरंजन राय ने कहा कि स्वर्ण प्रकोष्ठ को प्रखंड के सभी गांव बूथ एवं पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान आज से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सीताराम राय, गणेश राय , मिथिलेश राय , दिलीप राय, प्रदीप राय , सुधांशु राय ,चुन्नू राय, रामललित राय , पप्पू राय, मनजीत राय ,राजेंद्र राय ,नीरज राय आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार