फालोअप: नौशाद हत्याकांड का आरोपित तेरह दिन बाद भी है फरार

- कब्र से शव को निकालकर भेजा गया था पोस्टमार्टम के लिए

- घटना महलगांव थाना क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत का
- पत्नी उनके प्रेमी सहित आधा दर्जन लोग हैं हत्याकांड के आरोपित
संसू, जोकीहाट, (अररिया): महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत, वार्ड नंबर चार कासिम टोला में एक जुलाई की रात पत्नी शमा परवीन ने प्रेमी ओबैदुल्लाह के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। आनन फानन में आसपास के पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पंच लोगों ने मिलकर शव के साथ सौदाबाजी कर गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया था। लेकिन मृतक की मां बीबी साबरा पति स्वर्गीय बसीर बेटे की हत्या से विचलित हो उठी। उन्होंने बेटे की हत्या की सौदेबाजी के बदले इंसाफ की गुहार महलगांव थाना में आवेदन देकर लगाई थी। थाना में दिए आवेदन के आधार पर एसपी के निर्देश पर जोकीहाट बीडीओ मु. सिकंदर, महलगांव थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज की मौजूदगी में कब्रिस्तान से नौशाद के शव को पांच अगस्त को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। उधर मृतक की पत्नी शमा परवीन ने हत्या का राज खोल दिया कि किस तरह उनके प्रेमी ओबैदुल्लाह उर्फ मुन्ना ने उनके साथ अवैध संबंध बनाकर नौशाद को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। लोग सुनकर हैरान हैं कि आखिर इस तरह कोई पत्नी पति के रहते कर सकता है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इतने दिनों के बाद भी हत्याकांड का मुख्य आरोपित ओबैदुल्लाह, पत्नी शमा परवीन सहित अन्य आरोपितों में वसीक, संजीदा, साकिब, हासिम, रहीम में से किसी एक को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आधा दर्जन से अधिक आरोपित हैं लेकिन महलगांव पुलिस अबतक किसी की गिरफ्तारी नही कर सकी है। उधर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा था कि हत्या जैसे मामले को पंचायत में रफा दफा करने वाले पंचों पर भी कार्रवाई होगी लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे बूढ़ी मां साबरा निराश और हताश है। उन्होंने एसपी हृदयकांत से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि हत्यारोपितों को बचाने में बड़े बड़े रसूखदार लगे हैं। ऐसे में बेसहारा बूढ़ी मां साबरा बेटे के हत्यारों को सजा दिला सकेगी। बूढ़ी मां का अब इस दुनिया में कोई नहीं है। पहले बड़ा बेटा हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मर गया। फिर पति की छह माह पहले निधन हो गया। एकमात्र बुढ़ापे का सहारा बचा था नौशाद। उन्हें भी हत्यारों ने मौत दे दी। अब बुढ़ी मां इंसाफ के लिए दर दर भटकेगी या फिर पेट की आग बुझाने की फ़क्रि करेगी।

अन्य समाचार