स्वतंत्रता दिवस पर आज शान से लहराएगा तिरंगा

मधेपुरा7 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। लगातार दो वर्षों से देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लिहाजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के कारण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार भी झांकी की प्रस्तुति पर पाबंदी लगा दिया गया है। सादे समारोह में जिले के प्रमुख सरकारी व निजी संस्थानों में संस्थान के प्रमुख के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। बीएनमंडल स्टेडियम में सुबह नौ बजे मुख्य समारोह में डीएम श्याम बिहारी मीणा झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं, समाहरणालय में 9:40 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 9:50 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:05 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:20 बजे, पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में 11:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति करेंगे झंडोत्तोलन संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डा. आरकेपी रमण झंडोत्तोलन करेंगे। विवि में रविवार को 9:30 बजे दीक्षांत स्थल पर कुलपति के हाथों मुख्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके पूर्व कुलपति अपने आवासीय परिसर में 09:15 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी कुलसचिव प्रोफेसर डा. मिहिर कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक भवन, उत्तरी परिसर में पूर्वाह्न 11:15 बजे प्रति कुलपति प्रोफेसर डा. आभा सिंह के हाथों राष्ट्रीय ध्वजारोहण संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए निदेश जारी किए गए है। सभी आगंतुकों को मास्क लगाना और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना जरूरी होगा।

अन्य समाचार