स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगा को दी सलामी

मधुबनी । अनुमंडल कार्यालय व आवास पर एसडीओ गणेश कुमार ने एवं डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। लोहिया आश्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख रूपेश कुमार, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सूर्यदेव सिंह, हाईस्कूल में प्राचार्य मो. मुश्ताक अली, उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलपरास में प्राचार्य महेंद्र मोची, सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में ललन प्रसाद चौधरी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. रामनरेश चौधरी, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी शाकंभरी, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष रणधीर सेन, जदयू कार्यालय पर अध्यक्ष उपेंद्र नारायण कामत, राजद कार्यालय में अध्यक्ष डॉ. धनवीर यादव, बाल विकास परियोजना कार्यालय में एलएस नीलम कुमारी, धर्मडीहा पंचायत भवन पर मुखिया संतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं, प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष भारतेंदु कुमार, नपं कार्यालय पर मुख्य पार्षद गौरी देवी, थाना कार्यालय पर एसएचओ गोपाल कृष्ण, बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एलएस सुभद्रा कुमारी, पीएचसी में डॉ. करण कुमार, बीआरसी परिसर में बीईओ सुबाला झा, सत्यनारायण शिक्षक सेवा सदन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव, ललित बाबू स्मारक के निकट भाजपा नेता अरुण कुमार गणेश, जवाहर लाल नेहरु स्मारक के निकट ई. अमर ठाकुर, कर्पूरी सभागार बेलहा में प्रखंड जदयू अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंडल, उमवि बथनाहा में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव, राजद कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। सीएमबी कॉलेज मे प्रधानाचार्य डॉ. कीर्तन साहू ने झंडोत्तोलन किया। डॉ. हरिशंकर राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ एनएसएस पदाधिकारी के साथ स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। ब्रह्मपुरा में जीविका ग्राम संगठन के सीएम रानी देवी ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के बाद दो दर्जन पौधा भी वितरण किया। मौके पर जीविका के बीपीएम धनंजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद, रामबाबू साह, कन्हैया प्रसाद भी थे। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक शाखा, इंडियन बैंक शाखा, सेंट्रल बैंक शाखा, विद्युत उपकेंद्र सहित विभिन्न पंचायतों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया।


अन्य समाचार